आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन संस्थाओं को प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता हेतु लगाया गया है, उनके कार्यों की क्रास चेकिंग अवश्य करायें। पानी का कनेक्शन देने के लिए पाइप डालने के बाद खोदी गयी सड़कों का रेस्टोरेशन शत प्रतिशत करायें एवं उसका थर्ड पार्टी से वैरिफिकेशन भी करायें। सड़क तोड़ने के बाद सड़क को उसी दशा में रेस्टोरेशन करायें, जैसे पहले थी। उन्होने कहा कि जितने भी ओएचटी बन गये हैं, उसको सर्टिफाइड करायें।
एलसी इन्फ्रा द्वारा फेज 2 के अन्तर्गत कराये गये कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया एवं निर्देशित किया कि इस माह के अन्तर्गत निर्माणाधीन 52 पम्प हाउस को पूर्ण करायें, साथ ही समस्त ओएचटी को जून 2025 तक शत प्रतिशत पूर्ण करायें। मई के अन्त तक शत प्रतिशत एफएचटीसी का कार्य पूर्ण करायें। एलसी इन्फ्रा द्वारा फेज 3 के अन्तर्गत किये जा रहे कार्य में गम्भीरता से रूचि न लेने पर कार्यांे की प्रगति रिपोर्ट प्रमुख सचिव को भेजने हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिया।
जीए बाबा द्वारा फेज 3 के अन्तर्गत ओएचटी निर्माण, सुधाकरन द्वारा फेज 5 के अन्तर्गत ओएचटी निर्माण, वाटर सप्लाई, एसआईईपीएल द्वारा फेज 5 के अन्तर्गत एफएचटीसी, ओएचटी निर्माण, विक्रान द्वारा फेज 5 के अन्तर्गत ओएचटी, गाबा द्वारा ओएचटी निर्माण में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि मैन पावर बढ़ाते हुए कार्यों में अपेक्षित प्रगति लायें एवं निर्धारित समय से कार्यों को गुणवत्तायुक्त पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो कार्य आसानी से पूरी होने वाली हैं, उसको पहले पूरा करें।
जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होने कहा कि मैन पावर बढ़ाते हुए निर्धारित कार्यों को गुणवत्तायुक्त समय से पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि समस्त प्रोजेक्ट मैनेजर फिल्ड में विजिट कर कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
बैठक में सीडीओ परीक्षित खटाना, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण हेमन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक एवं समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव /ज्ञानेन्द्र कुमार