संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना सरायमीर पुलिस ने सोमवार चोरी की गई मोटर साइकिल और अवैध हथियार के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आमिर उर्फ नाटे पुत्र मकसूद निवासी शेरवा और राजेश कुमार पुत्र स्व. नन्दलाल निवासी चकमुनौवर सरायमीर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह और उनकी टीम ने बस्ती नहर पुलिया के पास घेराबंदी की और दोनों अभियुक्तों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे एक मोटर साइकिल से हाजीपुर की ओर जा रहे थे। आमिर उर्फ नाटे की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जब मोटर साइकिल की जांच की गई, तो वह वर्ष 2018 में जनपद अम्बेडकर नगर के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र से चोरी की मिली। उक्त मोटर साइकिल फौजदार पुत्र रामधारी निवासी टण्डवा देवरामपुर की है।
रिपोर्ट-राहुल यादव