बिना सर्वे के लग रहा नलकूप, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में सोमवार को बिरादर ग्राम वासियों ने ग्राम सभा की सहमति के बगैर सर्वे कर नलकूप लगाने के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ग्रामवासियों ने “ग्राम सभा की मंजूरी के बगैर नलकूप नहीं लगेगा”, “जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन में किसान नेता राजीव यादव, वीरेंद्र यादव, श्याम सुंदर मौर्या, नंदलाल यादव, विनोद यादव और राज शेखर मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रभावशाली लोगों के दबाव में बिरादर गांव में जिस जगह नलकूप लग रहा है उससे ग्राम वासियों को कोई लाभ नहीं होगा। इस नलकूप को लेकर ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता नलकूप खंड से शिकायत की जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध सर्वे कर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी परियोजना के बेजा इस्तेमाल से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों और ग्राम प्रधान को बिना सूचित किए ग्राम सभा की सहमति के बगैर नलकूप लगाने की प्रक्रिया अवैध है। सरकारी कर्मचारियों ने चंद दूरी पर नहर होने के बावजूद नए नलकूल को लगाने के लिए जिस भूमि का सर्वे किया है वह गलत है क्योंकि पहले से मौजूद पानी के माध्यम होते हुए वहां नलकूप नहीं लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं है ऐसे में नलकूप को गांव के मध्य में लगाया जाए ताकि उसका फायदा सभी ग्रामवासियों को मिले।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान तारा यादव, श्याम जीत यादव, प्रभु चंद्र, मदनलाल, जगदीश कुमार, सौरभ, छाजी, अरुण यादव, मिथिलेश यादव, धर्मेंद्र सिंह, गोविंदा यादव, गोलू, विक्रम यादव, प्रिंस यादव, गुलशन, सुरेश यादव, रमेश, अवधेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *