फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राम नवमी के पावन अवसर पर रविवार की शाम पुजारी ऋषि तिवारी के नेतृत्व में भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीराम जानकी अचारी बाबा मन्दिर परिसर से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान की झांकी नगर पंचायत के मां भवानी तिराहा, शनिचर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, शंकर जी तिराहा, मेन रोड, सिनेमा रोड, बस स्टाप, मंगल बाजार, गल्ला मंडी होते हुए पुनः मन्दिर परिसर पहुंची।
शोभा यात्रा का शुभारंभ सभी झांकियों के माल्यार्पण, पूजन अर्चन आरती के बाद बैंड बाजा, डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे। दुर्गा कीर्तन मंडली ने पूरे मार्ग भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी। शंकर जी तिराहा पर सुरेश मौर्य, बस स्टाप पर राजेश मोदनवाल चुट्टूर सद्भावना के साथ जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती उतारी गई और मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर अजय जायसवाल, अतुल, अभय सिंह, सोहन लाल, अरविन्द, राम प्यारे मौर्य आदि श्रद्धालु उपस्थित थे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय