धूमधाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के गुरुघाट स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रारंभ में मंदिर के महंत श्री श्री 108 संजय दास जी महाराज ने वैदिक रीति से पूजन किया एवं जन्मोत्सव के समय घंट घड़ियाल और श्रीराम के जयकारे से प्रांगण गूंज गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीराम जानकी मानस सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने कहा कि ब्रह्मांड के नायक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श भूमंडल के समस्त जीवों के मुक्ति शांति, आनंद, समरसता के मूल आधार हैं। उनके आदर्शों का जीवन में अनुसरण करके पारिवारिक, सामाजिक संबंध और आध्यात्मिक साधना के समस्त लक्षण सिद्ध होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीराम धार्मिक मूल्यों के संस्थापक हैं वे लोगों के अंतस्तल में विराजमान हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर नवनिर्मित मंदिर से संपूर्ण जनमानस में हर्ष व्याप्त है। इस मौके पर बाला जी के भक्त सुधीर जी महाराज, गौरव बरनवाल, विजय बरनवाल, गुलाब चंद्र पाठक, शुभम पांडे, आकाश पांडे, विशाल तिवारी, लालचंद सिंह, सुनील गुप्ता, रामवृक्ष विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *