लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तरवां थाना परिसर में युवक की मौत पर पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि परिवार को पुलिस कार्रवाई पर भरोसा नहीं है इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
तरवां थाने में हुई भंवरपुर उमरी गांव के युवक सनी की मौत का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। परिवार के लोगों को पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं है। परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। ताकि इस मामले में सनी को न्याय मिल सके। सनी के घर में तीन दिन से चूल्हा नहीं जला है। सनी की मां की हालत खराब है उसका घर पर इलाज चल रहा है। पिता मोबाइल पर सनी की तस्वीर को देखकर आंसू बहा रहे हैं।
सनी के पिता हरिकांत राम मोबाइल में उसकी तस्वीर देखते हुए काफी भावुक नजर आए। उन्होंने पुलिस की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पायजामा का नाड़ा कितना मजबूत था कि वह 70 से 80 किग्रा वजन संभाल लिया। जो एक संदेह खड़ा करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे बेटे ने आत्महत्या नहीं की पुलिस ने उसकी हत्या की है। हम चाहते हैं इस घटना की सीबीआई जांच हो ताकि हमें न्याय मिल सके।
सनी की मौत के बाद हुए बवाल को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। राजनीतिक दलों का भी उसके घर आना जाना लगा हुआ है। इसके लिए प्रशासन की ओर से सनी के घर के पास पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद