अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्कूलों का नया शैक्षिक सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। स्कूल चलो अभियान के तहत बुधवार को शिक्षा क्षेत्र अतरौलिया के जूनियर हाई स्कूल से मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी व खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने पूरे नगर पंचायत का भ्रमण कर हाथों में स्लोगन व नारे लगाते हुए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और बच्चों के नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर बच्चा शिक्षित हो। स्कूल चलो अभियान को आंदोलन के रूप में चलाया जाए। जिससे एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। आज स्कूल चलो अभियान ब्लाक स्तरीय रैली खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा निकाली गई। परिषदीय विद्यालय में बच्चों का नामांकन हो और गुणवत्ता परक शिक्षा सबको मिले। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमारे देश का प्रत्येक बच्चा शिक्षित होगा तभी यह देश विकसित होगा। खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विकास खंड के समस्त शिक्षकों छात्र छात्राओं द्वारा ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि जो भी बच्चे 6 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं वह समस्त बच्चों का शत प्रतिशत परिषदीय विद्यालयों में नामांकन होना चाहिए। वर्तमान सरकार बेसिक शिक्षा को लेकर बहुत ही गंभीर है। सरकार यह चाहती है कि हमारे बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा निशुल्क व अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। नामांकन में 10 प्रतिशत की वृद्धि इस सत्र में करना है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र निषाद राजू व एआरपी राजकुमार, एआरपी विनोद कुमार, हरगुन यादव, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद