आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत रैली के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराते हुए लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होने कहा कि एक अप्रैल से संचारी रोग अभियान चलेगा और दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों आदि की जानकारियां एकत्र करेंगी तथा संचारी रोग के संबंध में प्रचार-प्रसार करेंगी एवं उनको संचारी रोगों से बचाव के संबंध में जागरूक करेंगी। उन्होने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम हेतु समस्त संबंधित विभागो द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, नालियों की सफाई, झाडियों की कटाई, पशुपालकों का संवेदीकरण आदि कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि डेंगू मलेरिया, चिकगुनिया आदि बिमारियों के प्रति जागरूक किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि हीट वेव के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग एवं नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों को हीट वेव से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल