ईदगाहों, मस्जिदों में पढ़ी गयी नमाज, धूमधाम से मनायी गयी ईद

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को ईद का चांद होते ही रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सोमवार को मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाह में नमाज पढ़ी और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां दी। जनप्रतिनिधि भी ईदगाह पहुंचे और सभी को ईद की बधाई दी।
सोमवार को शहर के जामा मस्जिद, टेढ़िया मस्जिद, ईदगाह में मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अता की। तत्पश्चात एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां दी। इसके बाद शुरू हुआ घर-घर पहुंच कर ईद की मुबारकबाद देने और सेवईयां खाने का सिलसिला। बच्चों में खासा उत्साह रहा, वे नए कपड़ों में नजर आए और नमाज के बाद मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर सजी मिठाइयों और सेवइयों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ रही।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत के जामा मस्जिद में सुबह 7.45 पर मौलाना मोहम्मद अब्दुल बारी नईमी आजमी पेश इमाम जामा मस्जिद की इकतेदा में ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने भी पहुंचकर मुस्लिम बंधुओं के गले मिलते हुए ईद की बधाई दी। मस्जिद के इमाम मौलाना मो.अब्दुल बारी नईमी ने कहा कि रमजान उल मुबारक के सदके में हमें ईद उल फितर मिली है। ईद उल फितर इस्लाम के अहम तरीन त्योहारों में से एक है, जो रमजान के खत्म होने की एक निशानी है। उन्होंने देश परदेश में अमन और शांति की दुआ मांगी। सुरक्षा की दृष्टिकोण से मस्जिद के बाहर पुलिस प्रशासन की निगरानी रही।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार फूलपुर के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओ ने नमाज अदा की। फूलपुर मिर्च मंडी स्थित ईदगाह में एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार कमल कुमार सिंह, कोतवाल सच्चिदानंद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव मौजूद रहे। मेजवा में मौलाना शकील फराज तथा फूलपुर ईदगाह पर मुफ्ती अहमदुल्लाह ने नमाज अदा कराई। ईदगाह के बाहर रोड पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। बच्चो ने गुब्बारा खरीदा। यहां सभी लोगो के लिए स्टाल लगाकर सेवई पिलाई गई। ईद की नमाज के बाद हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली। पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि ईद का पर्व समरसता का प्रतीक है। अम्बारी, पल्थी, हब्बीगंज, खांजहापुर, बिलार मऊ, मैगना, गोधना में ईद धूमधाम से मनाया गया।
फरिहां प्रतिनिधि के अनुसार निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा ईदगाह सहित सुराई, चकिया हुसेनाबाद, परसहा, खुदादादपुर में बड़े एहतराम के साथ ईद की नमाज पढ़ी गई। सुबह से ही बड़ी संख्या में नमाजी ईदगाह के मैदान में पहुंचने लगे। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज में छोटे-छोटे बच्चे शामिल रहे। पुलिस की गाड़ियां सुबह के समय ईदगाह के पास दौड़ती नजर आई। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा। सुबह को ईद की नमाज को शांतिपूर्वक पढ़ी गयी।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय क्षेत्र में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। तत्पश्चात लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। हिन्दुओं ने भी मुस्लिम भाइयों को शुभकामनाएं दीं, जिससे सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे का सुंदर संदेश दिया गया। ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर मेले जैसा माहौल देखने को मिला। ईद के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई। यातायात नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे ताकि भीड़ को सुगमता से नियंत्रित किया जा सके। कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 ईदगाह व 13 मस्जिदों सहित कुल 23 स्थानों पर नमाज अदा की गयी।
मार्टिनगंज प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके जैसे मुक्तिपुर, बसपुर, खमोली, बरौना, कमरा, दोबामा आदि गांव में ईद की नमाज मस्जिद एवं ईदगाह में पढ़ी गई। इस दौरान प्रशासन मुस्तैद रहा। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर गिले शिकवे दूर कर आपस में सेवई की मिठास के साथ रिश्ते के मिठास को मजबूत किया।
माहुल प्रतिनिधि के अनुसार पवई रोड ईदगाह पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, नगर पंचायत चेयरमैन लियाकत अली, अहरौला ब्लाक प्रमुख शकील अहमद, हाजी अकरम खान पूर्व चेयरमैन बदरे आलम और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के माहुल मंडल अध्यक्ष सलमान कुरैशी ने अपने परिवार और इष्ट मित्रों के साथ ईद की नमाज अदा किया। इसी तरह क्षेत्र के कोर्रा घाटमपुर, जागापुर, मखदुमपुर, रसूलपुर अहमद अली, मोलनापुर आदि गावों की ईदगाह पर ईद की नमाज मुस्लिम बंधुओ द्वारा अदा की गई। क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरन पाल सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह और पुलिस के जवान सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।
बिलरियागंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर पालिका परिषद में कुल 28 जगहों पर अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई। जिसमें बिलरियागंज बाजार के पुराना चौक स्थित ईदगाह परिसर में सुबह मिर्जा आतिफ सादाब फलाही ने नमाज अदा करवाई। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी और कहा कि ईद का त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सगड़ी, एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, मो.आरिफ खान, डा.ओमैर, विरेन्द्र विश्वकर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि कोमल पासवान, विजय यादव, आफाक मंजर, तुफैल अहमद, मोहम्मद आसिफ, ताहिर, तैयब आदि मौजूद रहे।

इनसेट—
नहीं दिखे राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी
माहुल (आजमगढ़)। ईद की नमाज के वक्त एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा वहीं राजस्व विभाग पूरी तरह से लापरवाह रहा और शासन के निर्देश की अनदेखी करता रहा। माहुल नगर के अलावा क्षेत्र के निजामपुर, मखदुमपुर, गौसपुर, कोर्रा घाटमपुर, पाकड़पुर, सजनी, रसूलपुर आदि गावों में राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं दिखाई दिया। पूछे जाने पर एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में हर जगह लेखपालों और उनकी मॉनीटरिंग के लिए राजस्व निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है, अगर ये अनुपस्थित हैं तो कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *