अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां के उत्सव अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को अतरौलिया मंडल बूथ के गनपतपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर ने घर-घर संपर्क कर लाभार्थियों व लोगों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों का पत्रक दिया। जन चौपाल के माध्यम से सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों को बताया।
उन्होंने कहा कि धरातल पर समाज के सबसे आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिकता है। आगे आने वाले समय में आप लोगों को जो भी समस्या है उसको भी दूर करेंगे। निश्चित तौर पर थोड़ी सी लापरवाही हुई है जो यहां के जनप्रतिनिधि रहे हैं वह ध्यान नहीं दे पाए। इस बार गांव में जिनकी भी मंडई है टूटा घर है उसे छत देने का कार्य करेंगे। हम लोगों द्वारा तहसील, ब्लाक व नगर पंचायत स्तर पर नेतागण पहुंचे और अधिकारियों कर्मचारियों को यह सूचना हो गई है कि जो भी लाभार्थी हैं उन्हें आवास की जरूरत है पात्र हैं उन्हें आवास देने में कोई भी कोताही न करें। सरकार आवास देने के लिए अगले पायदान पर खड़ी है। इस अवसर पर जिला महामंत्री अभियान के संयोजक हरीश तिवारी, बूथ अध्यक्ष व समस्त ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद