आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुधवार को शिवालिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कालेज बिजरवा, बनकट में बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम 2024-25 बैच का लैम्प लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा.अशोक कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि डा.संतोष सिंह पूर्व सांसद एवं श्रीकृष्ण पाल निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा सदर ने मां सरस्वती के चित्र पर मार्त्यापण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने नर्सिंग के छात्र, छात्राओं को इमानदारी, मेहनत व लगन से सेवा भावना से मरीजों की सेवा करने की शपथ दिला कर नर्सिंग चिकित्सा सेवा क्षेत्र में राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो सीधे इंसानियत की सेवा से जुड़ा है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा, ईश्वर की सेवा है। ब्लाक प्रमुख बिलरियागंज रमेश यादव ने कहा कि हमारे क्षेत्र में संस्थान स्थापित होने पर हमें गर्व होता है। कॉलेज का अनुशासन और यहां के शिक्षकों एवं छात्रों की प्रतिभा सराहनीय है।
इस अवसर पर अखिलेश सिंह मजिस्ट्रेट, विक्रम बहादुर सिंह, डा. निर्मल श्रीवास्तव, डा.स्वास्ति सिंह, डा.एके सिंह, डा.चन्द्रहास, रूची अग्रवाल, चन्दन अग्रवाल, इन्द्रशेन सिंह, अमरेन्द्र सिंह, डा.डीडी सिंह, डा.अर्पित अग्रवाल, डा.अजिम अहमद, डा.प्रवेश सिंह, डा.आरती सिंह, संस्था चेयरमैन डा.अशोक सिंह, ट्रस्टी बीना सिंह एवं मैनेजिंग ट्रस्टी डा.शौर्य विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार