पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील में एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घटना को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने उक्त लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
लेखपाल भाष्कर राय मंडल मसुरियापुर द्वारा पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। लेखपाल द्वारा पैमाइश के नाम पर ग्राम प्रधान से घूस लिया गया था। इसके पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शाहडीह गांव की तीन महिलाओं सोनमती, माया देवी व सगिया को आवास दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम सगड़ी ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि भुगतान की जाएगी। इस अवधि में राजस्व निरीक्षक कार्यालय तहसील सगड़ी से सम्बद्ध रहेंगे। एसडीएम ने नायब तहसीलदार हरैया को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
रिपोर्ट-बबलू राय