जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़े पट्टीदार, पांच घायल

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत सेठारी गांव में दो पट्टीदारों के बीच पुराने जमीनी विवाद के चलते शनिवार की सुबहएक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों द्वारा सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
सूर्य प्रकाश मिश्रा तथा प्रदीप मिश्रा का जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। कई बार थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील दुबे तथा एसडीएम सगड़ी द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और यथा स्थिति बनाये रखने के लिए कहा गया था। शनिवार की सुबह प्रदीप मिश्रा के पक्ष से विवादित जमीन में लैट्रिन बाथरूम बनाने का काम शुरू किया गया जिसको देखते हुए दूसरे पक्ष द्वारा रोका जाने लगा। इस कहासुनी में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। जिसमें जयप्रकाश मिश्रा 75 वर्ष पुत्र स्व. रामचंद्र मिश्रा, किशन मिश्रा 35 वर्ष पुत्र जयप्रकाश मिश्रा, रीता मिश्रा 53 वर्ष पत्नी जयप्रकाश मिश्रा तथा लक्ष्मी मिश्रा 50 वर्ष पत्नी सूर्य प्रकाश मिश्रा व श्रीराम मिश्रा 22 वर्ष पुत्र सूर्य प्रकाश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा पांचो लोगों को इलाज के लिए सीएचसी बिलरियागंज लाया गया जहां से डाक्टरों द्वारा गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील दुबे घायलों को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक घायल पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *