संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकासखंड मिर्जापुर के सभागार में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी राजन राय के नेतृत्व में कर्मचारियों के साथ संयुक्त बैठक हुई। बैठक में समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे। बीडीओ राजन राय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र व्यक्तियों का ही चयन करें। यदि जांच में किसी भी ग्राम पंचायत अधिकारी के गांव में अपात्र व्यक्ति को पात्र बनाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि जिनके पास ईंट का मकान हो, तीन पहिया वाहन हो, जिनकी मासिक आय 15 हजार से ऊपर हो वह व्यक्ति पात्र सूची में नहीं होंगे। यदि ऐसे लोगों को पात्र सूची में रखा गया तो संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जो भी सूची आएगी उसकी स्वयं जांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में जो व्यक्ति भूमिहीन हैं, जो अपनी रोजी-रोटी के लिए तीन पहिया वाहन लेकर कमाने का कार्य कर रहे हैं, उनकी भी सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाए। अपने-अपने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों का फैमिली आईडी बनवा लें। मनरेगा में अधूरे जो भी कार्य हैं उसको जल्द पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर विनीत सिंह, रेनू भारती, संजय यादव, परविंद मौर्या, मनोज यादव, शैलेन्द्र मौर्य, सुरेंद्र यादव, रवि गुप्ता, प्रमोद कुमार, संतोष यादव, शैलेन्द्र मौर्या, राम विलास सोनकर, आनंद राय, मानस राय, मुकेश कुमार प्रजापति, अजय कुमार, मुकुन्द कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव