फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रानी की सराय ब्लाक अंतर्गत बघौरा इनामपुर गांव में स्थित वृद्धजन आवास में चिकित्सकों द्वारा वृद्धों के स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अशोक कुमार के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रानी की सराय कैप्टन डा.मनीष तिवारी की देखरेख में वृद्धाश्रम बघौरा में मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ जिसमें खून की जांच, आंख दांत एवं टीबी, शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। साथ ही दवाओं का भी वितरण किया गया। मुख से संबंधित होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मेडिकल कैंप में मुख्य रूप से डा.कविता सिंह, डा.श्वेता त्रिपाठी, डा.नूर शबा, सलमान फैजी (दंत स्वास्थ्य विज्ञानी), आशुतोष, खुर्शीद, विनोद एलटी, अनुपम (नेत्र रोग), राम सरीख (चीफ़ फार्मासिस्ट), राधे श्याम आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव