माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर तहसील के मक्खापुर स्थित अपने आवास पर एमएलसी राम सूरत राजभर ने जन सुनवाई के दौरान कहा कि माहुल नगर स्थित सरकारी अस्पताल पर डाक्टर की नियुक्ति और फूलपुर में बने ट्रामा सेंटर को चालू करवाने का मुद्दा, हमने विधान परिषद में उठाया था जिसमें माहुल स्थित सरकारी अस्पताल के लिए डाक्टर की नियुक्ति हो गयी है। फूलपुर ट्रामा सेंटर को भी जल्द चालू करवा दिया जाएगा।
एमएलसी राम सूरत राजभर ने बताया कि माहुल के सरकारी अस्पताल पर डाक्टर की नियुक्ति न होने से 100 गांव के लोग इलाज के लिए परेशान हो रहे थे। अब माहुल अस्पताल पर डाक्टर की नियुक्ति हो गयी है। वहीं फूलपुर स्थित ट्रामा सेंटर का उद्घाटन दो वर्ष पहले हुआ था जो कि अभी तक चालू नहीं हो पाया है। फूलपुर के ट्रामा सेंटर चालू हो जाने से क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगो को काफी सहूलियत हो जाएगी। यह भी शीघ्र ही चालू हो जाएगा। जिन मरीजों को आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ जाना पड़ता था उन्हें ट्रामा सेंटर फूलपुर में ही सुविधा उपलब्ध होगी। माहुल अस्पताल में डाक्टर की नियुक्ति और फूलपुर ट्रामा सेंटर को चालू करवाने दोनो मुद्दे को हमने विधान परिषद में उठाया था जिसमे फूलपुर ट्रामा सेंटर को शीघ्र चालू करवाये जाने की दिशा में काम जारी है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह