संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में बुधवार को सुभाष चंद्र पाठक के घर एक कार्यक्रम था। लोगों को मिठाई खिलाने के लिए निजामाबाद बाजार से मलाई कोफ्ता नाम की मिठाई आई थी जिसको खाने से तीन लोग बीमार हो गए। लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। लोगों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। डाक्टर ने बताया कि फूड पॉयजन से ऐसी परेशानी हुई है। सुभाष चंद पाठक ने बताया कि निजामाबाद बाज़ार से श्याम स्वीट हाउस से मलाई कोफ्ता नाम की मिठाई लाया था। उन्होंने बताया कि जितने भी लोग मिठाई खाए थे सभी लोग पेट से परेशान रहे। पीड़ित लोगों में मंटू पाठक, सूर्यप्रकाश पांडेय, गुड्डू पाठक शामिल हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव