पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर पुलिस द्वारा गयासपुर गांव में हुई बच्ची की हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्या के 3 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त एक गमछें के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
विजय प्रताप निषाद पुत्र स्व.मनदेव निषाद निवासी गयासपुर थाना कंधरापुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि मेरी लड़की प्रीती निषाद 7 वर्ष पुत्री विजय प्रताप निषाद 11 मार्च को घर से तालीपुर बासुदेव की दुकान पर सामान लेने गयी थी जो वापस नहीं आई। इसके संबंध में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल की जा रही थी। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना कंधरापुर क्षेत्र के गयासपुर स्थित सरसो के खेत में नाबालिक लड़की का शव पड़ा है। शव की शिनाख्त प्रीती निषाद के रूप में हुयी। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच व साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में वादी विजय निषाद द्वारा अपनी 7 वर्ष की बच्ची को गमछे के सहारे गला घोट कर मारने मंे सेवक निषाद व जनई यादव का सहयोग रहा। पुलिस ने तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि मै अपनी पत्नी से परेशान हो गया था। वह मुझे छोड़कर अपने मायके चली गयी थी। अपने साथ अपने एक बच्चे को लेकर चली गयी थी। मैने उसे कई बार फोन करके वापस आने को कहा किन्तु वह नहीं आयी, जिसके कारण योजना के तहत मैंने अपनी पुत्री प्रीती निषाद को सुर्ती मंगाने के लिए दुकान पर भेजा और वापस आते समय रास्ते में अपनी पुत्री को सरसो के खेत मंे ले जाकर गला दबा कर एवं गमछे से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दिया। जिसकी जानकारी मेरे बहनोई सेवक निषाद निवासी बहेरा थाना अहरौला व मेरे मित्र जनई यादव निवासी गयासपुर को थी। इन लोगो ने मेरे इस कार्य में सहयोग किया था।
रिपोर्ट-बबलू राय