महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ द्य इस शिविर में स्वयंसेवकों ने विभिन्न समाजसेवी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेवा, सहयोग व जागरूकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गीता पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि बाबूराम पाण्डेय उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वयंसेवकों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ युगान्त उपाध्याय व प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने शिविर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया और प्रतिभागियों के योगदान की सराहना की द्य स्वयंसेवकों ने जहाँ सफाई अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश दिया द्य तो वहीँ जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा योग व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया द्य इस आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया एवं नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ द्य कार्यक्रम में मदर टेरेसा टोली ने जहाँ भ्रूण हत्या पर नुक्कड़ एकांकी प्रस्तुत किया तो वहीँ मीराबाई टोली ने नुक्कड़ एकांकी के माध्यम से दहेज़ प्रथा पर मंचन किया द्य मुख्य अतिथि ने कहा, राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा की भावना विकसित करने का बेहतरीन मंच है। इस शिविर से मिली सीख समाज के उत्थान में सहायक होगी।
कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से युवा स्वयंसेवकों ने समाज सेवा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह प्रेरणादायक है। इस सात दिवसीय शिविर के सफल समापन से सभी प्रतिभागियों में एक नई ऊर्जा और समाजसेवा का जज़्बा देखने को मिला।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र