मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के अक्षैबर नगर में बुधवार को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से उपचार करने के लिए सुयोग्य डाक्टरों द्वारा मां पाली क्लिनिक व पंचकर्म सेंटर का शुभारंभ क्षेत्र के युवा नेता व समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
श्री सिंह ने कहा कि आदिकाल से ऋषि मुनियों ने जंगल से जड़ी बूटी और औषधियों के प्रयोग से असाध्य रोगियों का उपचार करने की विधि अपनाते हुए समाज को एक स्वस्थ परंपरा में जीने का हक दिया था। परंतु समय बीतता गया और इन औषधियों की जगह एलोपैथिक चिकित्सा ने ले ली। इस चिकित्सा पद्धति से उपचार जहां आम लोगों की पंहुच से दूर और शरीर के अंगों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से धीरे-धीरे लोगों का मोहभंग होने लगा और फिर से पुरानी ऋषि मुनियों की परंपरा वाली चिकित्सा पद्धति पर लोग विश्वास कर असाध्य रोगों से छुटकारा पाने लगे हैं। इसी विधा को आगे बढ़ाने के लिए डा.शशांक सिंह द्वारा इस पिछड़े इलाके में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर लोगों को कैम्प के माध्यम से फ्री चेकअप के साथ ही दवाएं उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर डा.एके मिश्रा बीएचयू, डा.अंकुर वर्मा, डा.धीरेन्द्र सिंह, डा.चंदन सिंह, डा.स्वराज वर्मा, महिला रोग विशेषज्ञ डा.संजना सिंह, अखिलेश मिश्र गुड्डू, नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी