माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नई उम्मीद सेवा समिति के तत्वाधान में होली के शुभ अवसर पर नगर पंचायत माहुल वार्ड नंबर 3 में असहाय लोगों में होली किट का वितरण किया गया। होली किट पाकर गरीबो ंके चेहरे खिल उठे।
नई उम्मीद सेवा समिति के प्रबंधक सुजीत जायसवाल आशु ने कहा कि असहाय और गरीबांे को समिति समय-समय पर सहयोग प्रदान करता है। इसी कड़ी में होली का त्योहार मनाने के लिए जरूरतमंद लोगो मंे आटा, दाल, पापड़, बिस्कुट, साबुन, तेल, सूजी, चीनी, रंग अबीर आदि सामानों का एक किट बनाकर उन्हें उपहार भेंट किया गया। इस मौके पर छुट्टन गुप्ता, रमेश राजभर, लालमन यादव, चंदन राजभर, राजेंद्र सोनकर, सुभाष प्रजापति आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह