अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, के तत्वाधान में ईद व होली के अवसर पर दिव्यांग व निःसहाय ग्रामीण लड़कियों में वस्त्र वितरित किया गया। उपस्थित लोगों ने मां सरस्वस्ती की पूजा और दीप प्रज्ज्वलन मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी लोगों ने अपना-अपना विचार भी व्यक्त किया। संस्था के संचालक योगेन्द्र यादव ने कहा कि कैलाशी महिला विकास की स्थापना दीन-दुखियों, दिव्यांगों आदि की सेवा करने के लिए ही किया गया था, जिसके उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा। इस मौके पर प्रबन्धक सुनीता देवी, तारा देवी, रेनू, प्रियंका राय, गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, नीलम मौर्या, निलेश, प्रवीन गिरी, दिवाकर, सुमित, संगीता आदि लोग उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद