आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डीएवी पीजी कालेज में एनएसएस की दोनों इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार, ‘शिक्षक श्री’ प्रो.गीता सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. राकेश यादव मौजूद रहे। जितेंद्र कुमार नूर, दुर्गेश सिंह, डा.धर्मेंद्र प्रताप यादव तथा मुलायम सिंह यादव गणमान्य अतिथियों में शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण से हुआ। महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक आचार्य दुर्गेश सिंह ने इस विशेष शिविर के सफल आयोजन के लिए दोनों कार्यक्रम अधिकारियों को धन्यवाद दिया तथा बच्चों को यहां पर सीखे हुए आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी। मुलायम सिंह यादव ने स्वयं सेवकों तथा स्वयं सेविकाओं से कहा कि आप इन सब के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी अपना ध्यान केंद्रित किए रहिए। जितेंद्र कुमार नूर ने अपनी गजल के माध्यम से स्वयं सेवकों को समाज में सदैव अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रो.राकेश यादव ने कहा कि आप यहां से निकलकर अपने साथ-साथ राष्ट्र के भविष्य का भी निर्माण करें। प्रोफ़ेसर गीता सिंह ने कहा कि एनएसएस के स्वयं सेवक तथा स्वयं सेविका यहां से जाने के बाद समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन करेंगे ऐसी मेरी शुभकामना है। उन्होंने विंध्य धाम से चलकर आजमगढ़ आई हूं, मां का आशीर्वाद अपने साथ लाई हूं, हो सबके दिलों में नफरत की जगह प्यार, ऐसी दुआ सबके लिए साथ लाई हूं और एक होली गीत के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजेश कुमार ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी अवनीश राय ने किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल