ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अनुमोदित सूची राज्यपाल को प्रेषित समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु तीन महिलाओं हिना देसाई, सुनीता राय एवं डा.पूनम तिवारी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा राज भवन में सम्मानित किया गया।
सुनीता राय को कोविड के समय 200 गरीब मरीजों को विशेष कर महिलाओं को निःशुल्क भोजन दवा एवं वस्त्र उपलब्ध कराकर 190 मरीजों की जान बचाने हेतु सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रति वर्ष एमकेराय दीप आदर्श समाज सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित एमकेराय दीप आदर्श बालिका पीजी कालेज भगवानपुर ठेकमा के बैनर तले 200 गरीब महिलाओं एवं निराश्रित विधवा एवं बच्चियों को निःशुल्क कंबल एवं वस्त्र वितरण तथा वनवासी एवं गरीब क्षेत्र के अशिक्षित बालिकाओं एवं महिलाओं को केजी से पीजी तक शिक्षा की तरफ अग्रसर करने का सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
सुनीता राय ने बताया कि समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा एवं धर्म है। इसे जाति पात धर्म एवं लिंग के भेदभाव से ऊपर उठकर गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करना ही मेरा परम कर्तव्य है। इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने के लिए मैं अपने पति एवं कालेज एवं ट्रस्ट के प्रबंधक एमके रायएडवोकेट की सराहना करती हूं। मुझे इस कार्य के लिए चयनित कर सम्मान दिलाने के लिए महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.संजीव कुमार एवं कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
इसी क्रम में डा. पूनम तिवारी को चिकित्सकीय क्षेत्र और समाज की महिलाओं को नई राह दिखाने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने जो बीड़ा उठाया वह आज नारी शक्ति संस्थान के रूप में महिलाओं के लिए एक अनुकरणीय पाठ बन चुका है। अपने चिकित्सकीय, पारिवारिक कर्तव्यों के बीच ही उन्होंने समाज के हर वर्ग की महिलाओं को एकजुट कर स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा पर एक व्यापक रूपरेखा तैयार की। डेढ़ दशक की जमीनी परिश्रम को उस समय पंख लगा जब राजभवन से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-एमके राय