मानदेय को लेकर रसोईयों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया ब्लाक क्षेत्र के बांका बुढ़नपट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय पर रविवार को रसोईया संघ द्वारा बैठक की गई तत्पश्चात मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
रसोईया संघ के कर्मियों ने बताया कि जब हम लोगों की नियुक्ति हुई तो उस समय एक हजार रुपए मानदेय के तौर पर चेक द्वारा हेड मास्टर देते थे। फिर सरकार ने हम लोगों का मानदेय दो हजार रुपए कर दिया। वह भी मानदेय अब हम लोगों को समय से नहीं मिलता है। इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से करते हैं तो संतोष जनक जवाब नहीं मिलता है। जिससे रसोईया संघ के कर्मी भुखमरी के कगार पर हैं। इस महंगाई के दौर में दो हजार रूपए मानदेय नाकाफी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा मानदेय बढ़ाया जाए और समय से भुगतान किया जाय। इस अवसर पर बनवारी सिंह, आशा देवी, उर्मिला देवी, गुलाबी देवी, संगीता देवी, इंद्रावती देवी, किरोधन यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *