आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय कैडेट कोर युवा शक्ति को एकता और अनुशासन के सूत्र में बांधकर देश सेवा के लिए कर्तव्यपरायण नागरिक तैयार करने का एक सशक्त माध्यम है। विश्व के सबसे बड़े युवा वर्दीधारी संगठन में समानता के भाव से महिला कैडेटों को भी प्रशिक्षित किया जाता है जिसमें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के दम पर महिला कैडेटों ने विविध क्षेत्रों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। उक्त बातें 99 यूपी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी ने शनिवार को 49वें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
डीएवी कालेज के सहयुक्त एनसीसी अधिकारी ले. डॉ.पंकज सिंह ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर बटालियन परिसर से बलरामपुर चौराहे तक रैली निकालकर महिला दिवस पर जनजागरण का अभियान चलाया गया। रैली के पश्चात ’नारी सशक्तिकरण’ पर एक संगोष्ठी और पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बटालियन से सम्बद्ध डीएवी, शिब्ली, चण्डेश्वर, मालटाड़ी व अन्य कालेजों के कैडेट्स, सहयुक्त एनसीसी अधिकारी, सूबेदार मेजर राम स्वरूप चौहान और समस्त पीआई स्टाफ़ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट-सुबास लाल