आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सांसद धर्मेन्द यादव, विशिष्ठ सांसद दरोगा प्रसाद सरोज उपस्थित रहे।
अय्यूब अली (एडिशनल कमीश्नर ग्रेड-2 अपील), राम सरोज (ज्वाइन्ट कमीश्नर) आदि की उपस्थिति में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा एलडर कमेटी के चेयरमैन उमाशंकर यादव द्वारा अध्यक्ष जयप्रकाश यादव को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई। शेष सभी पदाधिकारियों को एलडर कमेटी, चेयरमैन उमाशंकर यादव द्वारा पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी गयी। जिसमें वक्ताओं द्वारा जीएसटी की समस्याओं सम्बन्धित बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया तथा मुख्य अतिथि से आग्रह किया गया कि अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 का संसद में विरोध हो। नव निर्वाचित अध्यक्ष जय प्रकाश यादव द्वारा मुख्य अतिथि को सुसज्जित लाइब्रेरी हेतु प्रत्रक दिया गया। शपथग्रहण समारोह में दीवानी, कलेक्ट्रेट एवं सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष एवं मन्त्री उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह में अनुप कुमार विश्वकर्मा मन्त्री, अजय श्रीवास्तव, सन्तोष मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, रामनाथ यादव, राजेश पाण्डेय, शशिकान्त यादव, आलोक रंजन, विकास अग्रवाल, रामप्रताप राय, जय गोविन्द सिंह, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, उमेश यादव, मनोज यादव, दीपक चौरसिया, रामरतन यादव, प्रदीप कुमार चौहान, आशीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन अभिषेक राय ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार