बाइक व स्कूटी की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर गांव के पास आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया वहीं घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया।
जीयनपुर थाना कोतवाली अंतर्गत गुरुवार को सायं लगभग 7.30 बजे आशीष राम 28 वर्ष पुत्र शिवमूर्ति निवासी मड़या थाना सिधारी अपनी ससुराल मोलनापुर (धनछुला) लाटघाट गया हुआ था। बाइक से अपने ससुराल के रिश्तेदार रामजन्म 30 वर्ष पुत्र महेंद्र निवासी मोलनापुर (धनछुला) के साथ लाटघाट बाजार जा रहा था। रास्ते में जमसर गांव के पास स्कूटी से बाइक आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें आशीष राम बाइक से गिरकर ट्रेलर के नीचे चला गया। वहीं उसके साथ में बैठा रामजन्म गिरकर चोटिल हो गया। स्कूटी सवार लड़की भी गिरकर घायल हो गई।
बाइक सवार आशीष राम की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। साथ में बैठे रिश्तेदार और स्कूटी सवार लड़की बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज लाटघाट जाफर खान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भेजवाया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *