आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विधान परिषद् सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने विधान परिषद में सदन में बुनकरों की समस्याओं को उठाया और उनके लिए विशेष पैकेज की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री के नाम से 300 करोड़ की प्रस्तावित टैक्सटाइल्स पार्क को आजमगढ़ मंडल में बनाये जाने की बात कही।
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद् सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि कृषि के बाद हथकरघा उद्योग प्रदेश में सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाला कुटीर उद्योग है। बुनकर उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण मुख्य अंग है। सरकार यह मानती भी है। किसानों के बाद रोजगार मुहैया कराने में प्रदेश में बुनकरों का दूसरा स्थान है लेकिन इन्हें दिया क्या जा रहा है।
एमएलसी शाह आलम ने कहा कि बुनकरों की सब्सिडी अगर पुराने रेट पर नहीं कर सकते तो ज्यादा से ज्यादा दो सौ रूपया कर दीजिए। सदन से उन्होने कहा कि वह आजमगढ़ मंडल के जिले से ही वास्ता रखते है जो बुनकरों का बहुत बड़ा बेल्ट है। इसी मंडल में मऊ, बलिया भी आता है बगल में गाजीपुर, अम्बेडकर नगर सटा हुआ है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार