बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के मेहियापार गांव निवासी सुभाष यादव ने उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित को प्रार्थना सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी जमीन पर मेरे सहखातेदारांे जीत नरायन सिंह द्वारा अपने हिस्से से ज्यादा जमीन कब्जा की जा रही है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों से की गई फिर भी मुझे अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिला पा रहा है।
सुभाष यादव ने बताया कि इस जमीन की पत्थर नसब भी कराया गया है। हल्का लेखपाल और कानूनगो द्वारा जमीन का सीमांकन तो कर दिया गया लेकिन पत्थर नहीं गड़वाया गया। जिसके चलते विपक्षी द्वारा पुनः अपने हक से ज्यादा जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। सरकारी फीस जमा कर उपजिलाधिकारी के आदेश से हमारी जमीन का सीमांकन किया गया। दो वर्ष से अधिक हो गया लेकिन मुझे अपनी हिस्से की जमीन पर अभी तक कब्जा नहीं मिला। इस संबंध में उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि हल्का लेखपाल द्वारा पैमाइश तो कर दी गई लेकिन पत्थर नहीं गाड़ा गया है। शीघ्र पुलिस प्रशासन के साथ राजस्व टीम द्वारा पत्थर गड़वा दिया जाएगा।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह