आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा दिल्ली में आगामी एक मई को आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सफाईकर्मी तैयारियों में लग गये हैं।
गुलाब चौरसिया ने बताया कि एनपीएस यूपीएस के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन अटेवा जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र की अगुवाई में बढ़ चढ़कर भाग लें। जवानों के लिए पुरानी पेंशन लागू किया जाए जो अपने देश के लिए बलिदान हो जाते हैं उन सभी कर्मचारियों को उनका हक मिलना चाहिए। श्री चौरसिया ने पुरानी पेंशन लागू करने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से अपने हक की लड़ाई व बुढ़ापे की लाठी लागू करने की अपील की। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो इसके लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा हम सभी साथी करते रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की अगुवाई में पूरे प्रदेश व देश से सहभागिता करेंगे जिससे कि सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए बाध्य होना पड़े।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार