बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरैया स्थित बाबा पौहारी जी के स्थान पर बभनपुरा गांव के ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया। आयोजक प्रेम सागर पांडेय ने बताया कि हमारे गांव द्वारा जनसहयोग से प्रतिवर्ष अखंड मानस पाठ एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के गांव के श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं।
वैभव पांडेय ने बताया कि बाबा हमारे पूर्वज हैं। आज पूरा क्षेत्र बाबा की इस तपोस्थली पर पूजा अर्चना कर अपना जीवन धन्य कर रहा है। इस मौके पर चंद्रजीत पांडेय, भैरो शंकर पांडेय, रमाशंकर पांडेय, रविन्द्र पांडेय, देवेंद्र पांडेय, मनोज पांडेय, सुरेन्द्र पांडेय, जीत नरायन पांडेय, सचिन पांडेय, मंगला पांडेय, अमित पांडेय, दूधनाथ पांडेय, उत्कर्ष पांडेय, सुरेश पांडेय, राम प्रसाद पांडेय, कमला पांडेय, सोनू पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह