पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम समाज पीजी कॉलेज जयस्थली बाबू की खजूरी ़ में चल रहे एनएसएस के विशेष शिविर का समापन मुख्य अतिथि अनुराग सिंह ब्लॉक प्रमुख पल्हना एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रशांत कुमार राय क्रीड़ा सचिव महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य डॉक्टर विजेंद्र कुमार राय ने अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं माल्यार्पण से किया। कार्यक्रम अधिकारी आशीष कुमार यादव, डॉ शिव अवतार सिंह, अमृत यादव ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ विजेंद्र कुमार राय ने 7 दिन तक चले शिविर को सकुशल संचालन हेतु सभी शैक्षणिक तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों का आभार व्यक्त किया। शिविर संचालन में स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं और रणवीर कुमार, मिथिलेश सिंह आदि को प्राचार्य ने विशेष धन्यवाद दिया। अंत में प्राचार्य के उद्बोधन के बाद एनएसएस विशेष शिविर का समापन हुआ।
रिपोर्ट-बबलू राय