आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी शुभम सिंह 35 वर्ष पुत्र स्व.उदय प्रताप सिंह को शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे मां आशा देवी जगाने गई तो देखा कि शुभम पंखे के चुल्ले में गमछा से लटक रहा है, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि पत्नी ज्योति सिंह परानापुर सिधारी से पांच साल पहले सम्बन्ध विच्छेद हो चुका था। मृतक को एक पुत्र था, पुत्र से मिलने नहीं दिया जा रहा था।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार