पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर थाना कोतवाली अंतर्गत बागखालिस गांव निवासी एक युवक को गुरुवार की सुबह दुबई जाने के लिए तैयार वाराणसी हवाई अड्डा पर तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वह बैग में तमंचा लेकर संयुक्त अरब अमीरात के दुबई जा रहा था। युवक की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बागखालिस बाजार निवासी मोहम्मद आजम के पिता अलीम अहमद सहित अन्य लोग दुबई में रहते हैं। उनका कपड़ा सिलाई का काम है। मोहम्मद आजम शहर के एक महाविद्यालय से वकालत की पढ़ाई कर रहा है। उसे दुबई में पिता के पास जाना था। गुरुवार की सुबह सात बजे वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डा से उसकी फ्लाईट थी। वह तीन बजे भोर में बाबतपुर हवाई अड्डा पर पहुंच गया। उसे एयर इंडिया के विमान से दुबई जाना था। बोर्डिंग के बाद बैग की जांच की गयी। सीआईएसएफ ने उसके बैग से तमंचा बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की सूचना मिलने पर परिवार सकते में आ गया है। परिवार के लोगों का कहना है कि साजिश के तहत उसे फंसाया गया है।
रिपोर्ट-बबलू राय