बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बाबा प्रथम देव बहरा देव बहिरादेव में 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, गुरुवार को स्वर्गीय चंद्रेश सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह बड़ा ही सुनहरा अवसर है इसके माध्यम से क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक अवसर मिलेगा जिससे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। खिलाड़ी खेल की बदौलत अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं कार्यक्रम के आयोजन एडी बेसिक डॉक्टर कौस्तुभ सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और अपने पिता की स्मृति में इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया साथ ही यह भी अस्वस्थ किया कि इस तरह का आयोजन आगे भी होता रहेगा। बूढनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने बताया कि यह प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता है जिसमें उद्घाटन में मदियापार और सेलरहापट्टी के बीच खेला गया। सेलरहापट्टी की टीम ने मदियारपार की टीम को पांच रनों से पराजित किया। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को एक बुलेट बाइक एक लाख रुपया नगद पुरस्कार दिया जाएगा वहीं उपविजेता टीम को एक स्प्लेंडर बाइक 50 हजार रुपया नगद दिया जाएगा वैसे तो सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा इस मौके पर जंग बहादुर सिंह, कन्हैया सिंह, अखंड प्रताप सिंह, अमित सिंह, महेश सिंह, वीरभद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, जगदंबा प्रसाद सिंह, चंद्रजीत तिवारी, नीरज तिवारी, मंसाराम, बालमुकुंद सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह