आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिवरात्रि के दूसरे दिन सिधारी स्थित प्राचीन इच्छापूर्ति श्री गौरीशंकर मंदिर में शुक्रवार को ट्रस्ट समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। भोलेनाथ के भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर शिवरात्रि का व्रत तोड़ा। भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए पूरे विधि अनुसार व्रत को पूरा किया। भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने उपवास तोड़ा। हालांकि भंडारा संचालकों ने सभी को भंडारे का प्रसाद दिया। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। देर रात तक भंडारा चलता रहा। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी कुसुम लता सिंह, प्रबंधक बाबी सिंह रेड़ा, प्रकृति सिंह, पुन्नु सिंह रेड़ा, राबी सिंह रेड़ा, पंडित अजय पेंयुली जी बद्रीनाथ वाले, नायक यादव, मुनीम जी, जितेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र अस्थाना, विश्वजीत सिंह, नीतू सिंह, हर्षवर्धन सिंह, भूमि सिंह, बब्बन यादव, राजेश यादव, कवलधारी, रमाशंकर, बालेश्वर यादव, कामता यादव रामचंद्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल