ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजाद नर्सिंग कालेज भरथीपुर सरैया पल्हना में में एएनएम नर्सिंग की अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए छात्र मिलन एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लालगंज संगीता आजाद रही। अध्यक्षता पूर्व विधायक लालगंज आजाद अरिमर्दन तथा कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य माधुरी मौर्य एवं दीपिका चौहान ने किया।
इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्राओं को अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति शपथ दिलाई गई और अंतिम वर्ष के छात्राओं की फ्रेशर पार्टी विदाई समारोह के रूप में आयोजित की गई जिसमें छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, विदाई गीत, सरस्वती गीत के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों पर एकांकी प्रस्तुत की गई जो अति मनमोहक रही।
पूर्व सांसद संगीता आजाद ने कहा कि एएनएम अंतिम वर्ष की छात्राओं को समाज सेवा के लिए काफी कुछ इस कालेज ने अच्छा गुण सिखाया है यहां से निकलने के बाद छात्राएं सेवा भाव की भावना से ओतप्रोत होंगी और समाज की सेवा कर इस नर्सिंग कॉलेज का नाम रोशन करेंगी।
प्रबंधक एवं पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन ने अंतिम वर्ष की छात्राओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि मेरी यही शुभकामनाएं है कि आप लोग जिस उद्देश्य से इस नर्सिंग कोर्स को पूर्ण की हैं उसे आगे जाकर समाज सेवा निस्वार्थ भाव से करके अपने नर्सिंग कॉलेज का नाम आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर डॉ.चंद्रशेखर, सुनील कुमार, प्रिंस खान, डॉ.योगेश कुमार, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एमके राय