धूमधाम से मनाया गया सबा कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा स्थित सबा कान्वेंट स्कूल में मंगलवार की शाम को दूसरी ब्रांच भटौरा में 21वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। छात्र-छात्राओं ने बॉयज पिरामिड, भगत सिंह, कॉमेडी, महिला सशक्तिकरण, सहित देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मुबारकपुर थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार, अजेंद्र राय, सैय्यद अनीसुलहक मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि निहार नंदन कुमार ने कहा कि जिस तरह से यहां के बच्चों ने अपनी उत्सुकता से प्रतिभा दिखाई है मैं उन बच्चों के अभिभावकों और अध्यापकों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही स्कूल के मैनेजर प्रिंसिपल को भी बधाई देता हूं।
स्कूल के मैनेजर अफ़रोज़ अहमद ने कहा कि बच्चों ने बहुत शानदार प्रस्तुति दी है मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर शगूफा नाज़, अंसारी नेयाजी, कविता सुब्बा, शहनाज, अर्पिता सिंह, सैय्यद वजीउल हक, शाहिद जमाल, गुफरान अहमद, शमीम अख्तर, डॉ.जावेद कमर, हाजी अबु बकर, रिजवान अंसारी, हाजी सुलेमान शम्शी, परवीन सिंह, आलमगीर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *