एक ही रात दो गांव से चोरों ने किया लाखों का माल पार

शेयर करे

फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय पुलिस चौकी अंतर्गत एक ही रात में चोर फरिहा और हुसामपुर बड़ा गांव में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नगदी सहित लाखों का जेवर लेकर फरार हो गए।
मुन्नी देवी पत्नी राम भरत निवासी फरिहां के घर मंगलवार की रात्रि में चोर मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और जमकर लूटपाट की। मुन्नी देवी मंगलवार की रात्रि में अपने घर पर ताला लगाकर कुंभ नहाने प्रयागराज गई हुई थी। जब सुबह हुई तो अगल-बगल के लोग घर का दरवाजा खुला देखकर मुन्नी देवी को फोन किया। जब वह घर पहुंची तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में बेटी के लिए बनवाकर रखे हुए जेवरात गायब थे। मुन्नी देवी ने बताया कि एक लाख 20 हजार रुपये घर पर रखे थे जिसमें एक लाख किसी से मांग कर किसी को देने के लिए रखी थी और 20 हजार बेटी प्रेमा द्वारा रखा गया था। बताया कि दो अंगूठी, दो सोने की चैन, चार झुमका, एक लॉकेट, 10 सोने की मोती, गले का पंडल चार जोड़ी पायल, पांच चांदी का माला, 4 सोने की कील, दो सेट सोने की बाली चोर उठा लें गये। मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वाड टीम जांच पड़ताल कर वापस चली गई। पीड़िता ने लिखित तहरीर थाने पर दिया।
इसी क्रम में मंगलवार की रात्रि में ही दूसरी चोरी की घटना लालजीत गुप्ता निवासी गंधुवई के यहां हुई। इनका एक परिवार हुसामपुर बड़ागांव रोड के किनारे मकान बनाकर रहता है। चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और 15 हजार नगद और सोने की अंगूठी आदि चुरा ले गये। इनका पूरा परिवार बनारस में हो रहे शादी समारोह में गया हुआ था। जानकारी हुई तो पीड़ित ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल करके वापस चली गयी। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित ने तहरीर नहीं दिया था।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *