अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के दीप एकेडमी हाइट्स स्कूल गनपतपुर अतरौलिया में विद्यालय के डायरेक्टर कुमार गौरव ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि पित ाजी और दादाजी का सपना साकार करने का मौका मिला है हम क्षेत्र के छात्रों को हाईटेक शिक्षा देने का कार्य करेगें।
कुमार गौरव ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे दादाजी और पिताजी का अपने गांव से काफी लगाव रहा है। वह लोग अपने गांव के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे। उनका सपना था कि अपने ही क्षेत्र में विद्यालय खोल करके ग्रामीण बच्चे बच्चियों का भविष्य उज्जवल किया जाए। आज मुझे अपने पिताजी और दादाजी का सपना साकार करने का मौका मिला है। मेरे द्वारा इस विद्यालय की स्थापना कर क्षेत्र के बच्चे बच्चियों को हाईटेक एजुकेशन देने का काम किया जाएगा। इस विद्यालय में कम फीस में बेहतर शिक्षा मिलेगी। मुझे यह बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि गरीब और किसान का बच्चा भी इस विद्यालय में अच्छी शिक्षा ले सकता है। हमारे पूर्वज इसी गांव से शहर में जाकर अपना बिजनेस और व्यवसाय खड़ा किए। पैसा कमाना हमारा उद्देश्य नहीं है। हम क्षेत्र को बेहतर शिक्षा देकर स्वच्छ समाज का निर्माण करना चाहते हैं। हमारे विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज, प्रोजेक्टर, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, प्लेग्रुप शिक्षा, स्विमिंग पूल जैसी अनेक फैसिलिटी दी जाएगी। इस विद्यालय में देश के कोने-कोने से शिक्षा देने के लिए अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। काबिल शिक्षकों की बदौलत ही बच्चों में काबिलियत पैदा की जाएगी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चारू जैन ने बताया कि विद्यालय पूरी तरह से तैयार हो चुका है। एडमिशन चल रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऐडमिशन ले सकते हैं। इस विद्यालय में डिजिटल एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यहां पर बच्चों को हवाई जहाज, ड्रोन आदि को निर्माण करने की विधि भी सिखाई जाएगी। इस विद्यालय में बच्चों को खेलने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद