फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के असीलपुर गांव के सामने तेज रफ्तार आ रही कार मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी जिसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। सोमवार की देर शाम सरायमीर की तरफ से तेज रफ्तार कार फरिहां की तरफ आ रही थी। जैसे ही कार निजामाबाद थाना क्षेत्र के असीलपुर गांव के सामने पोखरी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी और कार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल भेज दिया। कार में तीन लोग सवार थे, तीनों लोगों को चोटें लगी थी।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव