संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के नरईपुर गांव निवासी अनिल चौहान पुत्र बंसु चौहान के घर के सामने कीमती जमीन है। जिसको गांव का ही एक दबंग व्यक्ति जबरन कब्जा कर रहा है और जान से मार देने की धमकी भी दे रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अनिल चौहान ने सरायमीर थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के महादेव यादव मेरी कीमती जमीन जबरन कब्ज़ा कर रहे हैं। जब मेरे पिता और माता रोकने गये तो उनको धक्का देकर जमीन पर गिरा दिए और बीच बचाव करने मैं पहुंचा तो मुझे मार पीटकर घायल कर दिया। अनिल चौहान ने बताया कि इसके पहले भी हमें हमारे परिवार को मारेपीटे हैं जिसकी शिकायत लेकर थाने में पहुंचा तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जिसकी जांच हो रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव