योजनान्तर्गत आवेदन का बैंक जल्द करें निस्तारण-जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, स्वः रोजगार बन्धु, एकल मेज व्यवस्था, औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम एवं रोजगार सेक्टर की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत जो भी आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित हैं, उसे जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने बैंक आफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया में सबसे ज्यादा लम्बित आवेदन होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया एवं निर्देशित किया कि संबंधित बैंक उपायुक्त उद्योग से समन्वय स्थापित कर अगली बैठक से पहले स्वीकृत आवेदनों के सापेक्ष शत प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समस्त बैंक अपने ब्रांचों में लम्बित ऋण आवेदनों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें, जिससे आम जन भी प्रेरित होकर ऋण हेतु आवेदन कर सकें।
जिलाधिकारी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. की विभागवार समीक्षा की गयी और निर्देश दिया कि समस्त संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. को धरातल स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु सभी इन्वेस्टर्स की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करायें, ताकि अधिक से अधिक संख्या में परियोजनायें संचालित हो सकें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, जिला नगरीय विकास अभिकरण, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, रोजगार मेला आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, एलडीएम, डीसी एनआरएलम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एसीएमओ डा. आलेन्द्र, सहायक निदेशक सेवायोजन राममूर्ति सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं व्यापारी, उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *