पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत दान शनिचरा स्थित प्राचीन शनिदेव शक्तिपीठ शिव मंदिर पर शनिवार को भगवान शिव की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वही इस कार्यक्रम को लेकर आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं में आस्था एवं भक्ति का अटूट सैलाब देखा गया। प्रकांड विद्वानों ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण किया तत्पश्चात भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा चंद्रहास मिश्र, हरिनंदन मिश्र, अमित मिश्र के देखरेख में टारी रामगढ़ होते हुए ब्रह्मौली ध्यान स्थित बाबा पातालनाथ मंदिर पर पहुंचकर पवित्र सरोवर से जल भरकर पुनः शिव मंदिर पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम, हर हर महादेव आदि के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा और क्षेत्र भक्ति से सराबोर हो गया।
दान शनिचरा स्थित शिव मंदिर की प्रतिमा खंडित हो गई थी। नई प्रतिमा स्थापना हेतु भव्य कलश यात्रा के साथ शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वही मंदिर परिसर पर आगामी 23 से 25 फरवरी तक धार्मिक अनुष्ठान हवन भजन कीर्तन एवं श्रद्धालुओं का समागम होगा। 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन नई प्रतिमा की भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारे और मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनेंगे। इस अवसर पर अजीत सिंह, संजय मिश्रा, शिवम मिश्रा, गौरव, शनि, कौशल, रवि, अवधेश पाठक, सरवन महाराज, शिवानंद, रामानंद, अनिरुद्ध आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय