प्रतिबंधित ढाई किलो पालीथिन बरामद, कई पर गिरी गाज

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत कटघर लालगंज में किराना की दुकान, जनरल स्टोर, मुर्गी मांस, मीट, मछली, ठेला, खोमचा वाले लोगों सहित अन्य दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित पालीथिन उपयोग करने पर एसडीएम श्याम प्रताप सिंह के निर्देश पर अधिशाषी अधिकारी लालगंज विनयशंकर अवस्थी ने टीम बनाकर छापामारी कर ढाई किलो ग्राम पालिथीन बरामद कर पांच हजार का जुर्माना वसूला।
छापेमारी भीरा चौराहा, हनुमानगढ़ी, मेन चौक सहित नगर में चेकिंग अभियान चलाकर दुकानों पर बिक रही सफेद व काली पॉलीथीन को जब्त करते हुए जुर्माना लगाया, जिनमें विधानचंद्र किराना स्टोर, सूरत जनरल स्टोर, सुनील किराना स्टोर, जैश किराना स्टोर, सुफियान चिकन सेंटर शामिल हैं। साथ ही दुकानदारों को नगर में प्रतिबंधित पालीथीन के उपयोग न करने का निर्देश दिया गया। अधिशाषी अधिकारी लालगंज विनय शंकर अवस्थी ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पॉलीथीन का उपयोग न करें। नगर में सड़क की पटरियों पर किए गए अतिक्रम को हटाने का भी उन्होंने निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज अमित कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक हरिश्चंद यादव, कांस्टेबल प्रदीप, अजय पाल, चंद्रमणी यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *