एसपी ने किया अतरौलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शुक्रवार देर शाम को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा थाना अतरौलिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बूढनपुर व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र द्वारा सलामी गार्द की कमाण्ड उच्च कोटि की पायी गयी। थाना कार्यालय में अभिलेखो का अवलोकन किया गया, अभिलेखों के अवलोकन से प्रविष्टिया अद्यावधिक न होने पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
हिस्ट्रीशीटरों की निरन्तर निगरानी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। शस्त्र चालन में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी की जानकारी व प्रशिक्षण संतोषजनक नहीं पाया गया तथा इनको बार-बार अभ्यास कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई संतोष जनक पायी गयी। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र को अपने अधीनस्थो की समस्या का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मेस में भोजन बनाने वाले अनुचर को स्वयं साफ सफाई रखने एवं मेन्यू के अनुसार ही प्रतिदिन भोजन समय से तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। थाना परिसर में उपस्थित संभ्रांत लोगों से संवाद स्थापित किया। उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव व समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। इस दौरान आपराधिक सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु ब्रीफ किया गया व गोष्ठी में यातायात व्यवस्था, यातायात नियमों का पालन, सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने हेतु कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत किये जाने वाले कार्य आपराधिक सूचनाओं के आदान-प्रदान में बेहतर तालमेल रखने की बात कही गयी। थाना परिसर में खड़े वाहनों को नियमानुसार निस्तारण किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। थाना परिसर में बने पुलिस बैरक का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का ठेकेदार को निर्देश दिया गया। इस दौरान थाना परिसर में पौधरोपण किया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *