आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट जिला कार्यकारिणी का वार्षिक निर्वाचन प्रतिभा निकेतन स्कूल में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष एवं निर्वाचन अधिकारी जय नारायण द्विवेदी की देखरेख में संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी जय नारायण द्विवेदी ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद पर जनता इंटर कालेज ठेकमा बिजौली के प्रवक्ता बृजेश राय एवं जिला मंत्री पद पर जनता इंटर कालेज निजामाबाद के प्रवक्ता विजय कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद पर जनता इंटर कालेज अंबारी के प्रवक्ता परशुराम यादव, आय-व्यय निरीक्षक पद पर हनुमान नगर बैजाबारी के अध्यापक संतोष कुमार का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर विनय कुमार शुक्ला, सर्वेश्वर पांडे, आफाक अहमद, राजेश भारती, कमलेश राय, सुनील यादव एवं प्रेमशीला राय तथा संयुक्त मंत्री पद पर सुनील यादव, अमरनाथ यादव, संतोष गुप्ता, रमेश कुमार, संतोष दुबे एवं अनामिका राय का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। उक्त अवसर पर शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, अनूप कश्यप, नवेंदु त्रिपाठी, प्रदीप यादव, गिरिजेश राय, हैप्पी राय, हृषिकेश मिश्र, प्रवीण राय, मिथिलेश, डॉ.संतोष, लालता प्रसाद, अमृत लाल, दिवाकर राम, राजेश यादव, प्रशांत राय आदि शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार