तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानपुर बाजार में स्थित आरपीएम मैरिज हॉल के सामने से पैसों से भरे बैग को लेकर उचक्के फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी।
गुरूवार की देर रात वाराणसी से एक बारात उक्त मैरिज हॉल में आई थी जहां पहले से ही घात लगाए बैठे उचक्के एक व्यक्ति का पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। लूट की जानकारी होते ही क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में तरवा थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच में जुट गई। अभी उसकी जांच चल ही रही थी कि उचक्को ने एक बार फिर चैन की छिनैती कर तरवा पुलिस को कड़ी चुनौती दे दी। अब देखने वाली बात यह होगी कि कितनी जल्दी घटना का अनावरण होगा। बहरहाल उचक्कों के हौसले बुलंद हैं।
रिपोर्ट-दीपक सिंह