लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर गोसाई की बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरूवार की लगभग ढाई बजे हुंडई कार की चपेट में आने से बाइक सवार संतोष कुमार सिंह 32 वर्ष पुत्र स्व.उमेश सिंह निवासी ग्राम सुरहरी थाना मुफस्सिल जिला गया बिहार की मौत हो गई। मृतक प्रयास फाइनेंस कंपनी में एरिया क्रेडिट मैनेजर के पद पर पिंडरा वाराणसी में कार्यरत था। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संतोष कुमार सिंह प्रयास फाइनेंस कंपनी में एरिया क्रेडिट मैनेजर के पद पर पिंडरा वाराणसी पर कार्यरत थे। अतरौलिया आजमगढ़ विजिट पर आए थे और आजमगढ़ में होटल में रुके थे। बृहस्पतिवार को वह आजमगढ़ से वाराणसी बाइक से वापस जा रहे थे। दोपहर लगभग ढाई बजे जैसे ही वह खरगपुर गोसाई की बाजार पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक लगभग 2 महीने पहले ही प्रयास फाइनेंस कंपनी को ज्वाइन किया था। वह पांच बहन तीन भाई में दूसरे नंबर पर था। मौत की खबर मिलते ही माता कुसुम देवी, पत्नी चांदनी देवी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक एक चार वर्षीय पुत्र कृष्णा सिंह का पिता था। मृतक के भाई गौतम कुमार सिंह ने गंभीरपुर थाने में वाहन के खिलाफ तहरीर दी है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद